राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2025 के परिणाम जल्दी ही जारी किए जा सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आधिकारिक घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।इससे पहले, NTA ने दिसंबर 2025 UGC NET परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी तक विभिन्न शेड्यूल में आयोजित की थी।
परीक्षा समाप्ति के बाद, 31 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों को 1 से 3 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था। अब, सभी उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।रिजल्ट देखने के लिए, सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होमपेज पर “UGC NET December 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।
इसके बाद, स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। परिणाम का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।साथ ही, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी एक अहम सूचना है। परीक्षा शहर की सूचना पर्ची (Exam City Slip) जल्द ही जारी की जा सकती है, जिसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।