बिहार के इस अस्पताल में चूहे ने काट दिया अल्ट्रासाउंड मशीन का तार, पैसे देकर लोग जांच कराने को मजबूर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद का सदर अस्पताल ऐसे तो मॉडल अस्पताल है लेकिन यहां की व्यवस्था और जुगाड़ तकनीक से मरीजों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं की चर्चा हमेशा होती रहती। सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली अल्ट्रासाउंड की सुविधा सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही प्राप्त है और अन्य मरीज अपना अल्ट्रासाउंड अस्पताल के बाहर मोटी रकम देकर कराने को मजबूर हैं।

अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट मुकेश कुमार ने बताया कि यहां का मशीन पिछले 2 वर्षों से चूहे ने काट दिया है। जिसके कारण सबका अल्ट्रासाउंड करना संभव नहीं है क्योंकि जो रिजल्ट मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाएगी। इसके लिए मैनेजमेंट को जानकारी दी जा चुकी है। मशीन की रिपेयरिंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण मजबूरन सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है। इधर इस संबंध में जब स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड में सभी प्रकार के मरीजों को उसके सुविधा मिलनी चाहिए। अगर नहीं मिल रही है तो इसे डीएम और सिविल सर्जन के संज्ञान में दिया जाएगा।

बावजूद भी कोई सुधार नहीं होता है तो इसे अपने स्तर से निराकरण की कोशिश की जाएगी। इधर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो मैं जांच कर तुरंत दुरुस्त करने का काम करूंगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article