औरंगाबाद में नाली विवाद में चाचा ने भाई-भतीजे पर किया जानलेवा हमला, 7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में नाली विवाद में चाचा ने अपने भाई-भतीजे पर तलवार से जानलेवा हमला किया है। जिसमें पिता-पुत्र समेत 5 महिला गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना कसमा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव की है। घायल सरजू यादव ने बताया कि मामूली सी नाली विवाद को लेकर चाचा ने अपने पुत्र के साथ 7 से 8 की संख्या में मिलकर पूरे परिवार पर तलवार तथा चापाकल के मुंडा से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। जिसमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।  इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article