चाचा ने की भतीजी से दुष्क/र्म की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित गोसाईदासपुर गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक युवती के साथ उसी के बगल के चाचा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवती फूल तोड़ने घर के पास गई थी इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।

युवती की सूझबूझ से वह शोर मचाने में कामयाब रही। युवती के हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार और नाथनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share This Article