मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में गिरा अनियंत्रित गाड़ी, एक शव बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना अंतर्गत बेनिबाद ओपी क्षेत्र स्थित NH57 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार की वजह से एक अनियंत्रित वाहन बेनिबाद चौक के पास पुल से नीचे बागमती नदी में जा गिरा। जानकारी के अनुसार दुर्घटना अहले सुबह की है। घने कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद नदी से वाहन को बाहर निकाला। जब वाहन को पानी से बाहर निकाला गया तो उसमें एक शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article