भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा हाई स्कूल के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार रंजीत कुमार को धक्का मार कर फरार हो गया जिससे रंजीत का घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना को लेकर मृतक रंजीत का जीजा पवन ने बताया कि कल देर शाम लैलक से रंजीत मैच देखकर अपने घर वापस बंशीपुर कहलगांव जा रहा था जिसमें ममलखा हाई स्कूल के पास ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया और ट्रैक्टर फरार हो गया जिससे घटनास्थल पर रंजीत का मौत हो हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दिया मौके पर जब थाना की पुलिस पहुंची तब तक रंजीत की मौत हो गई थी घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है।