सिविक एक्शन के तहत CRPF 159F बटालियन द्वारा गरीबों के बीच किचेन सामाग्री का किया वितरण, सिविक एक्शन के तहत ही पुलिस पब्लिक के बीच बने समन्वय ने छकरबंधा को बनाया नक्सल मुक्त जंगल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया ज़िला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के सेवरा 159 एफ बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक और सहायक कमांडेंट सेवरा आर रहमान के नेतृत्व में भारत सरकार की सिविक्स एक्शन योजना के तहत अत्यंत गरीब वृद्ध,दिव्यांगों के बीच देकची,रोटी बनाने वाला ताबा,लोटा का सेट का वितरण किया गया। इस संबंध में कमांडेंट कुमार मयंक ने बताया के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया के सेवरा और छकरबंधा में जबसे सीआरपीएफ 159 एफ बटालियन स्थापित हुई है। तबसे यहां के युवाओं और नक्सल मानसिक के लोगों पर नियंत्रण पाया है। जो पुलिस पब्लिक की नजदीकी बढ़ी जिससे लोग मुख्यधारा से जुड़कर समाज का बेहतर निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

जहां नक्सली द्वारा शिक्षा मंदिर का स्कूल को ब्लास्ट कर देते हैं। आज सब जगह पर स्कूल भवन सुरक्षित है। और जंगल के लोग सरकार से जुड़कर सरकारी लाभ ले रहे हैं। वहीं सहायक कमांडेंट ए रहमान ने बताया के यहां के गरीब जनता को भारत सरकार की सिविक एक्शन योजना के तहत हमेशा ज़रूरी सामाग्री का वितरण किया जाता है। इसबार भी किचेन का सेट देकची,ताबा और लोटा का वितरण किया गया। उन्हों ने बताया के इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और जनता की बहुत नज़दीकी बढ़ी है।

जिससे डुमरिया छकरबंधा जंगल को नक्सल मुक्त बनाने में काफी मदद मिली है। वहीं कार्यक्रम में मौजिद सेवरा पंचायत के मुखिया सियावर रजक ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना किया। और सीआरपीएफ 159 एफ बटालियन को धन्यवाद दिया। वहीं ग्राम पंचायत सेवरा के सरपंच प्रतिनिधि पिंकू लाल अखोरी ने सीआरपीएफ के इस कार्य से प्रभावित हुए,कहा के जबसे सीआरपीएफ स्थापित हुई है तबसे शांति कायम है। और गरीबों का हमेशा मदद होती रहती है। मौके पर संतोष कुमार सिंह के एलावे अन्य ग्रामीण जनता मौजूद थी।

Share This Article