NEWSPR डेस्क। एक तरफ जहाँ लगातार बेरोजगारी दर घट रहा था तो दुसरी तरफ विपक्ष भी केन्द्र सरकार को घेरने में लगी थी लेकिन नवंबर महीना बेरोजगारों के साथ साथ सरकार को भी राहत देने वाला है। दरअसल नवंबर में बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है. नवंबर में यह 6.51 फीसदी रही है. इससे पहले सितंबर 2018 में बेरोजगारी दर करीब 6.7 फीसदी थी.
इसमें शहरी बेरोजगारी दर करीब 7.07 फीसदी रही, जोकि अक्टूबर महीने में 7.15 फीसदी रही थी. बता दें बेरोजगारी के ये आंकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ओर से जारी किए गए हैं. देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच नवंबर महीने में बेरोजगारी के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है.
CMIE रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण बेरोजगारी दर में भी गिरावट देखने को मिली है. नवंबर में ग्रामीण बेरोजगारी दर करीब 6.26 फीसदी रही है. वहीं, अक्टूबर महीने में ये दर 6.90 फीसदी रही थी. यानी नवंबर 2020 में 0.64 की गिरावट देखने को मिली. वहीं, अक्टूबर महीने में ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.90 फीसदी रही थी.