आम बजट 2025-26: कैंसर मरीजों को राहत, देशभर में नए मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

Patna Desk

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (शनिवार) आम बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इस योजना के तहत, सरकार इसी वित्त वर्ष (2025-26) में 200 ऐसे सेंटर शुरू करेगी। बिहार में हर साल सामने आने वाले करीब 80-90 हजार कैंसर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।इसके अलावा, वित्त मंत्री ने अगले पांच वर्षों में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

अगले साल ही मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी। साथ ही, गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे लगभग एक करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा।निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में 1.1 लाख नई सीटें जोड़ी हैं, जिससे 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है। इन दवाओं पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी, जिससे मरीजों को सस्ती और सुलभ दवाइयां मिलेंगी।

Share This Article