पटनाः भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे और इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे जीतन राम मांझी को लेकर सवाल पूछा तो गिरिराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त परिवर्तन राजनीति में होता रहता है।
पत्रकारों ने जब उनसे चिराग पासवान को लेकर भी सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए में रहकर भी नीतीश कुमार का विरोध चिराग पासवान क्यों कर रहे हैं, इसका जवाब तो चिराग पासवान ही बता सकते हैं।
इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे कोरोना काल बिहार से दूर रहने का कारण पूछा तो इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुप्पी साध ली। बता दें आपको कि बिहार विधानसभा का चुनाव अब नजदीक है। लिहाजा ये साफ है कि बड़े नेताओं के बिहार आने से पार्टी की गतिविधियों में तेजी आएगी।