रोजगार पर बोले केंद्र मंत्री ललन सिंह,सीएम नीतीश के कार्यों को दिलवाए याद

Patna Desk

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रोजगार सृजन के संबंध में बयान दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं होता, बल्कि रोजगार के विभिन्न अवसरों का सृजन भी आवश्यक है। उन्होंने नए स्टार्टअप्स, एमएसएमई और इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से लाखों रोजगार के अवसरों के निर्माण पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न देशों में भारतीय युवाओं को कौशल विकास और स्किल ट्रेनिंग के अवसरों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे भारतीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और देश के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।

ललन सिंह ने एनडीए और तेजस्वी यादव के शासनकाल के बीच रोजगार सृजन में अंतर पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “डबल इंजन” सरकार के तहत रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है, जिसमें 2,25,000 शिक्षकों की नियुक्ति भी शामिल है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल में रोजगार के आंकड़ों पर गौर करना चाहिए। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है, और आने वाले समय में 12 लाख और नियुक्तियों का लक्ष्य रखा गया है।

Share This Article