NEWSPR DESK- केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक की मौत हो गई नायक उत्तरी गोवा से सांसद हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के अंकोला के पास हुआ और 68 वर्षीय नायक अपनी पत्नी विजया और निजी सहायक दीपक के साथ कार से कर्नाटक के धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे.
कार में उनके साथ नजदीकी साईं किरण सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर भी थे अंकोला तालुका में होसकिंबी के पास उनकी कार पलट गई सभी लोग को उत्तरी कन्नड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की और नायक का उचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा.