News PR Live
आवाज जनता की

सीएम नीतीश कुमार से मिले केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, पत्रकारों के सवाल पर बोले- लड़ाने का काम नहीं किजिये, देश में अभी प्रधानमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं है

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास 1 अण्णे मार्ग पहुंचे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पारस ने मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार जी से आग्रह किया की पटना में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का कार्यालय नहीं है, पारस ने बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से संबधित उद्योग स्थापित करने के लिए पटना में अपने विभागीय कार्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने के लिए मुख्यमंत्री जी वार्ता की।

जब केन्द्रीय मंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तो उस दौरान पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में जो सहमति से होगा, वही पारस को मान्य होगा. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लड़ाई लगाने वाला सवाल काहे कर रहे हैं आप लोग?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि देश में अभी प्रधानमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं है. एनडीए में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार है, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है, मैं भी हूं और कई नेता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि कल ही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. इसके बाद सीएम नीतीश ने स्वयं इसे खारिज करते हुए कहा कि ये बात फालतू है. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू के प्रस्ताव को सभी लोगों को पढ़ना चाहिए. उसमें सबकुछ साफ-साफ लिखा है।

वहीं सीएम से मुलाकात को लेकर पशुपति पारस ने कहा कि पिछले दिनों हाजीपुर में हुई घटना के बारे में बताया. हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हाजीपुर में जो हमारे साथ घटना घटी है, उसकी जांच कराई जाए. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर (Hajipur) पहुंचे थे. यहां उनके कार्यक्रम में स्याही फेंका गया था. हालांकि इसमें केंद्रीय मंत्री को स्याही नहीं पड़ा था. इसके बाद आज उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर जांच की मांग की है.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवाल पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ये मामला चुनाव आयोग के अधीन विचाराधीन है. वहां से फैसला के बाद ही निर्णय हो सकेगा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) होंगे या पशुपति कुमार पारस. बता दें कि रामबिलास पासवान के निधन के बाद लोजपा दो गुटों में बंट गयी है. इसके बाद दोनों गुट लोजपा पर आपना-अपना अधिकार जता रहे हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दावेदारी चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों कर रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.