NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई राहुल बालियान का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। 62 वर्षीय राहुल बालियान कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे उन्होंने ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। इससे पहले उनके दूसरे भाई और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र बालियान का भी कोरोना से निधन हो गया था।
62 वर्षीय राहुल बालियान का शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। 18 मई को राहुल बालियान के छोटे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। जितेंद्र बालियान कुटबी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान थे। पंचायत चुनाव के दौरान राहुल बालियान और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र बालियान कोरोना संक्रमित हो गए थे।
हालत गंभीर होने पर दोनों को ऋषिकेश एम्स में 24 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। राहुल बालियान भी वेंटिलेटर पर थे और शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। राहुल बालियान का अंतिम संस्कार कुटबी गांव में किया गया। राहुल बालियान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर के प्रबंधक थे। चार दिन के भीतर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के दो भाइयों का निधन होने से गांव और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।