जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राज्य भर में चल रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. मुझे भी जानकारी मिली है. राज्य सरकार काफी संवेदनशील है. नई-नई सरकार बनी है. जूनियर डॉक्टरों को कोरोना काल के दौर को समझते हुए अपने फैसले पर विचार करने की जरूरत है.

आपको बता दें कि NEWSPR के रिपोर्टर चंद्रमोहन के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों से अपील की है कि मानव हित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल को तोड़ दें. सरकार बहुत जल्द स्टाइपेंड को लेकर जो समस्या उतपन्न हुई है. उसका हल निकालेगी. मैं खुद इस बाबत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करूंगा.

https://youtu.be/PezRiLHz9lg

गौरतलब है कि बीते लगभग 72 घंटे से जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. गौर करने वाली बात ये है कि गुरुवार के दिन सूबे के स्वास्थ्य प्रधानसचिव PMCH अस्पताल में मौजूद थे. लेकिन जूनियर डॉक्टरों से बातचीत कर समस्या का हल निकालना उचित नहीं समझा.

पटना से विक्रांत के साथ चंद्रमोहन की रिपोर्ट ..

 

Share This Article