NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां फायर स्टेशन को घर में लगी आग की नहीं बल्कि दिल में लगी आग को बुझाने की सूचना दी जा रही है। रंगीन मिजाज की लड़कियां फोन कर फायर स्टेशन के कर्मचारियों का फिरकी ले रही है। जिसे जानकर हर कोई दंग है। लड़कियां और महिलाएं फायर स्टेशन के टॉल फ्री नंबर 101 पर फोन कर दिल में लगी आग को बुझाने की बात कहती हैं। इस टॉल फ्री नंबर पर फायर कर्मियों को शादी का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है।
आम तौर पर अगलगी की घटनाओं की सूचना देने के लिए फायर स्टेशन के टॉल फ्री नंबर 101 का इस्तेमाल किया जाता है। 101 नंबर पर आग लगने की सूचना दिए जाने के बाद फायर कर्मी तुरंत लोकेशन पर पहुंच जाते हैं लेकिन समस्तीपुर में इन दिनों इस टॉल फ्री नंबर का रंगीन मिजाज लड़कियां और महिलाएं गलत इस्तेमाल कर रही हैं। फायर स्टेशन के कर्मचारियों की मानें तो टोल फ्री नंबर का व्यापक तौर पर दुरुपयोग हो रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 फोन कॉल महिलाओं के आते हैं। इसमें इश्क की खुमार में जल रही महिलाएं दिल की आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन से पानी मांग रही है। प्यार भरी बातों से लेकर डराने-धमाने वाले फोन कॉल आ रहे है।
इतना ही नहीं, टॉल फ्री नंबर पर फोन कर वे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम के कर्मियों को मोबाइल रिचार्ज कराने के साथ शादी का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए जारी टॉल फ्री नंबरों का व्यापक दुरुपयोग किया जा रहा है।
वहीं फायर स्टेशन के कर्मचारी गलत फोन आने की वजह से परेशान हैं और लम्बे समय तक फोन व्यस्त होने के कारण जरूरतमंद लोगों का कई बार फोन नहीं लग पाता है। जिसके चलते उन्हें समय पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। जरूरत है कि प्रशासन ऐसे फर्जी फोन की जांच पड़ताल कराकर इस पर ठोस कार्रवाई करे।