पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए खुफिया बॉक्स में लाया जा रहा था शराब, तस्करी के इस नायाब तरीके को देख कर पुलिस हैरान, जानिए कहां बरामद हुआ शराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुजफ्फरपुर से है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर और बोचहां इलाके में छापेमारी कर एक ट्रक और तीन पिकअप पर लोड भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में खुफिया बॉक्स बनाया गया था। जिसमे शराब रखी थी।

वहीं जब्त शराब की गिनती की जा रही, लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत लग्भग एक करोड़ रुपए होगी। हालांकि उत्पाद विभाग की छापेमारी की भनक लगते हुए तस्कर मौके से फरार हो गया। उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया की जब्त शराब कि गिनती होने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा. जब्त ट्रक हरियाणा नम्बर है, इसमे खुफिया बॉक्स भी बना हुआ था। इसके अलावा पिछले हिस्से (डाला) पर भी शराब की कार्टन को छुपाई गयी थी। वहीं जब्त वाहनों के कागजातों का मिलान कर आगे की कारवाई की जा रही है।

बता दें कि बिहार में शराब तस्कर तरह-तरह के तरीके से शराब की तस्करी करते हैं। आए दिन छापेमारी के दौरान शराब बरामद होती है। कभी कभी तो तस्कर इस तरह से शराब को ठिकाने लगाते हैं कि पुलिस भी उनके तस्करी के तरीके से हैरान हो जाती है। वहीं पुलिस ने भी शराब तस्करों के खिलाफ कमर कस ली है। लगातार छापेमारी होती है। रोज शराब बरामद होते।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article