बिहार में बेलगाम अपराधी: चंद घंटों के भीतर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या, किसी को अस्पताल में तो किसी को घर में घुसकर गोली से किया छलनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में चंद घंटों के भीतर एक दर्जन से लोगों की बेरहमी से हत्या करने की वारदातें सामने आई हैं। समस्तीपुर और कैमूर में तीन-तीन लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। वहीं सीतामढ़ी में डॉक्टर और नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके अलावा बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी एवं अन्य जिलों में भी लोगों को बेरहमी से मारा गया है।

बिहार में अपराधी दिन रात ऐसे हत्याएं कर रहे जैसे यहां नाम की कोई चीज ही नहीं। वहीं दिन भर लगातार आती हत्याओं की खबर से अब लोगों को ज्यादा हैरानी भी नहीं होती। लोग हर बार सुशासन की सरकार पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े करते लेकिन बदले में उन्हें किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं मिलता। हत्या के जारी इस सिलसिले में  रेलवे के ठेकेदार, इंजीनियर और दुकानदार समेत आधे दर्जन लोगों की हत्या की गई है।

गया के बांग्ला स्थान मोहल्ले में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार संतोष यादव की हत्या हुई है। घर के बाहर बैठे ठेकेदार संतोष को 5 बदमाशों ताबड़तोड़ गोलियां से छलनी कर मौत के घाट उतारा है। इसके अलावा सीतामढ़ी में अपराधियों ने डॉक्टर शिवशंकर महतो और नर्स पर गोलियों की बौछार कर दी। शहर के रोजपट्टी रोड में मंगलवार की देर रात तकरीबन 1 बजे 5 की संख्या में आए बदमाशों ने डॉक्‍टर शिवशंकर महतो को 3 और नर्स को 5 गोलियां दाग दी। घटनास्थल पर ही नर्स की मौत हो गई। जबकि जख्मी हालत में डॉक्टर को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं बेगुसराय में केवल शराब पीने से मना करने की बात को लेकर पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं  उसने पत्नी की लाश को शौचालय के पानी के टंकी में डाल दिया। सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव शर्माटोल की रहने वाली ज्योति कुमारी को खांजहांपुर पंचायत के सूरजनगर वार्ड संख्या 16 के रहने वाले पति संतोष शर्मा ने मौत के घाट उतार दिया। 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी संग 2 बच्चों के साथ मारपीट करता था। वहीं दोनों के बीच शराब को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया और लाश शौचालय के पानी टंकी में डाल दिया।

इसके अलावा सहरसा में प्लंबर मिस्त्री की धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान 32 साल के मो. इशा के रूप में हुई है, जो पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के लाहोना गांव का रहने वाला था। मृतक मो. इशा प्लंबर का काम करके देर रात घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने जिरवा पेट्रोल पंप के पास धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

वहीं बीती रात ही पूर्णीया में मंजरी चौक पर अपराधियों ने बाइक पर सवार एक इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दीकैमूर में एक सनकी पति ने अपनी गर्मवति पत्नी समेत बच्ची को कुदाल से काट दिया। इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। समस्तीपुर में अपराधियों ने 3 लोगों को अलग अलग स्थानों पर गोली से छलनी कर दिया। समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के वनभौरा गांव में बदमाशों ने एक मल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं  दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया। सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार और उनके ड्राइवर पप्पू सिंह को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके ड्राइवर पप्पू ने अस्पताल में इलाज के दौरान  दम तोड़ दिया।

वहीं पूर्णीया में कुछ अपराधियों ने महिला को पटक कर चेन छीन लिया। मधुबनी के जयप्रकाश कॉलनी की रहने वाली महिला मधुबनी बाजार में मार्केटिंग के लिए गई जिस दौरान अपाची बाइक पर सवार दो युवक आए और आगे से बाइक घुमाकर दोनों महिला के पास रोक दिया। जिसके बाद बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने महिला को पटक दिया और एक पैर को महिला के कांधे पर रखकर गले से चेन खींच लिया।

Share This Article