NEWSPR Desk, Patna : देश में 18+ वालों का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगों को आधार कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाना होता है, पर उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगवाने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी नहीं है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि राज्य में रह रहे 18-44 वर्ष के लोग आधार कार्ड के अलावा मकान का रेंट एग्रीमेंट, बैंक की पासबुक, बिजली का बिल, किसी कंपनी में काम करते हैं तो उस कंपनी का नियुक्ति पत्र वगैरह देकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
पहले वैक्सीन सिर्फ उनको ही मिलता जो आधार कार्ड लेकर केंद्र पर जाते थे। राज्य सरकार ने कहा प्रदेश में निवास कर रहे 18-44 वर्ष के समस्त लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है और इसके लिए स्थाई निवासी होने या आधार कार्ड की बाध्यता नहीं है।
उत्तर प्रदेश में अबतक 1.41 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुका है। कुल 1.41 करोड़ में से 1.11 करोड़ लोगों ने पहली डोज़ ली है जबकि 30 लाख से ज्यादा को दोनों डोज मिल चुकी है।