टीकाकरण को लेकर यूपी सरकार की नई पहल, महिलाओं के लिए होगा स्पेशल टीकाकरण बूथ

Patna Desk

Patna Desk (UP): देश सहित तमाम राज्यों में टीकाकरण अभियान जोरों शोरो पर हैं. सरकार का लक्ष्य है कि हर एक राज्य, जिले, क्षेत्र और कस्बे में कोरोना के टीके को पहुंचाया जाए. ताकि भारत से कोरोना के कहर को खत्म किया जा सके. इसके लिए बिहार में भी टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा हैं.

Coronavirus Vaccine Vaccination Programme India Instead 100 People 200 Can  Vaccinated In One Vaccination Booth - Vaccination In India: एक बूथ पर रोज  200 का हो सकेगा टीकाकरण, 12 में से एक

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने टीकाकरण को लेकर महिलाओं के लिए हर जिले में दो- दो स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाने का निर्देश दिया है. इसका शुभारंभ सोमवार यानी सात जून को होगा. सरकार की ओर से टीकाकरण को गति देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

टीकाकरण का वक़्त: कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी और भारत के मशहूर 'रिकवरी  रेट' की बदतर होती स्थिति | ORF

18 से 44 साल की उम्र के  लोगों के टीकाकरण, अभिभावकों, कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. अब मुख्यमंत्री ने सोमवार से महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाने का निर्देश दिया है.

कोविड वैक्सीनः कैसे बचाई जाए जान - How to Save Lives covid vaccine worlds  largest immunization process to begin - AajTak

सोमवार से समस्त जनपद के महिला चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय में दो स्पेशल बूथ का संचालन किया जाएगा. यहां सिर्फ महिलाओँ का टीकाकरण होगा. इन बूथों पर सभी स्टॉफ भी महिला कर्मचारी होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

Up Government Initiative On Vaccination Policy From Seven June Every  District Of State Will Have Special Vaccination Booth For Women - यूपी  सरकार की पहल: सात जून से हर जिले में महिलाओं

सीएम योगी के सख्त निर्देश: टीकाकरण में लापरवाही की तो होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी तरह की शरारत की शिकायत मिले तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन कराया जाए.

Uttar Pradesh's Covid death rate lower than US & Europe, says CM Yogi  Adityanath | Lucknow News - Times of India
टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान को तेज किया जाए. एक जून से सभी जिलों में टीकाकरण चल रहा है. इसकी लगातार मानीटरिंग की जाए. लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहे.

Good news! UP to give one-month's salary as Diwali bonus to 15 lakh state  employees | India News | Zee News

उन्होंने टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने, पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन लाख 61 हजार सात सौ 86 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. गुरुवार शाम तक प्रदेश में कुल एक करोड़ 94 लाख 12 हजार 540 डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें एक करोड़ 58 लाख 51 हजार नौ सौ 31 को पहली डोज और 35 लाख 60 हजार 609 को दूसरी डोज लगाई गई है.

20 जून तक पूरा कराएं पीआईसीयू व एनआईसीयू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में निर्देश दिया कि 20 जून तक सभी जिलों में पीआईसीयू और एनआईसीयू का कार्य पूरा करा लिया जाए. सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू स्थापित किए जा रहे हैं. इसके साथ 50 बेड का एनआईसीयू भी बनाया जाए. इसी तरह जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर भी मिनी पीकू स्थापित किए जा रहे हैं.

सभी जिलाधिकारी हर दिन पीआईसीयू और एनआईसीयू निर्माण कार्य की मानीटरिंग करें. प्रदेश में 85 मास्टर ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है. डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ  आदि के लिए पीडियाट्रिक केयर ट्रेनिंग भी चल रहा है. प्रशिक्षण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

अब ई संजीवनी ओपीडी से लीजिए घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श - India  Edge News

ई-संजीवनी और टेली कंसल्टेशन को बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चार जून से कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए ओपीडी शुरू की जा रही है. प्रयास किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोगोंको ई संजीवनी और टेली कंसल्टेशन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए. विशेष परिस्थितियों में ही ओपीडी में मरीज आएं. किसी भी दशा में कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो.

Share This Article