NEWSPR डेस्क। बिहार के गण्डक नदी में आए बाढ़ के कारण कई लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि अब गण्डक में पानी का लेवल कम तो हुआ है पर इससे लोगों की मुश्किलें हल नहीं हुई है। वहीं इन पीड़ितो को राहत शिविर तो मिल रही लेकिन यह शिविर बिहार सरकार के तरफ से नहीं बल्की यूपी सरकार के तरफ से मिल रही।
बता दें कि बिहार सरकार का कोई राहत कार्यक्रम आज तक इन पीड़ितों तक नही पहुंचा है। जिससे इनकी हालत शरणार्थी की हो गई है। तस्वीरों में आप देख सकते कि यह बाढ़ राहत शिविर उत्तर प्रदेश सरकार के ओर से चलाया जा रहा है। यूपी के स्थानीय पदाधिकारियों के रहमों करम पर इनको सारी सुविधा दी जा रही है।
खाने के लिए समय से भोजन और आराम करने के लिए चारपाई की व्यवस्था है। बाढ़ पीड़ितों के लिए चलंत स्वस्थ सेवा भी उपलब्ध है। जिसमे दवाओं का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। सब कुछ मिलने के बाद भी लोगों मे काफी आक्रोश है, इनका कहना है कि हम लोगो का सबकुछ बाढ़ में डूब गया लेकिन अभी तक कोई पूछने वाला नहीं है।
बगहा से संवाददाता परवेज आलम