NEWSPR डेस्क। यूपी के मिर्ज़ापुर-अहरौरा के एक निजी स्कूल में स्कूल प्रबंधक ने दूसरी कक्षा के छात्र को जरा सी शरारत करने पर दिल दहलाने वाली सजा दे डाली। प्रबंधक ने कक्षा दो के बच्चे को सजा के लिए स्कूल की बिल्डिंग से नीचे लटका दिया। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। एक पत्रकार ने इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर की है जिसके बाद इस खबर ने जोर पकड़ ली है।
बताया जा रहा कि घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद इस घटिया हरकत पर स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार विश्वकर्मा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हो गया है। यह मामला मिर्जापुर अहरौरा स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल का है। गुरुवार 28 अक्टूबर की दोपहर दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे सोनू यादव को यह दिल दहलाने वाली सज़ा दी गई।
दरअसल सोनू गोलगप्पे खाने के दौरान दूसरे बच्चों के साथ शरारत कर दी थी। उसकी इस हरकत का पता जब स्कूल के प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा को लगा तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सोनू को एक पैर से पकड़ा और बिल्डिंग से नीचे लटका दिया। जब यह वाकया हुआ तो आस-पास दूसरे बच्चे भी मौजूद थे। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद प्रबंधक पर एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।