UPDATE- DTO के आवास पर ताबड़तोड़ छापेमारी, SBI से पैसे गिनने वाली मशीन भी मंगवाई गई, परिवहन विभाग ने 2 जिलों का DTO बनाया था

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- आपको बता दें कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी के आवास पर निगरानी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है इस छापेमारी में बड़ी रकम भी बरामद किया गया है वहीं सोने चांदी की बिस्किट भी बरामद किया गया है और एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है जिसकी लाइसेंस की जानकारी ली जा रही है.

वही आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने 9 मार्च 2021 को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल को छपरा डीटीओ का चार्ज दिया था तब से वह छपरा जिले का भी काम देख रहे थे.

आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने छपरा के आसपास के जिलों को छोड़ मुजफ्फरपुर के डीटीओ को चार्ज देने पर तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हुई थी परिवहन विभाग के 9 मार्च 2021 की अधिसूचना में बताया गया है कि सिवान के जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह जो सारण के अतिरिक्त प्रभार में थे उनका स्थानांतरण अप्पर समर्थ बांका के पद पर हो गया था इसी वजह से सारण जिला परिवहन पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया था जिसको लेकर रजनीश लाल को जिम्मा सौंपा गया था.

Share This Article