उपेंद्र कुशवाहा का बक्सर में विरोध, JDU कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे… फेंके भिंडी-बैगन, लगाए Go Back के नारे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बक्सर: ‘सद्भावना बढ़ाओ, देश बचाओ’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज बक्सर पहुंचे। बक्सर में आते ही उपेंद्र कुशवाहा को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ गया। जदयू के कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा का जमकर विरोध किया। उपेंद्र कुशवाहा के शहर में पहुंचते ही दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता उनके काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाने लगे। कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा के काफिले को रोककर ‘गो बैक- गो बैक’ के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल बक्सर के किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे थे। कुशवाहा के आने के तय कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को पहले से ही थी। कार्यकर्ता हाथ में नारे लिखी तख्तियां और काले झंडे लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उपेंद्र कुशवाहा के काफिले की गाड़ियां शहर के ज्योति चौक के पास पहुंची, पहले से इंतजार में बैठे जदयू कार्यकर्ता काला झंडा लेकर गाड़ियों के सामने आ गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ, उपेंद्र कुशवाहा गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता उनका विरोध करेंगे। उग्र लोगों ने कुशवाहा के काफिले की गाड़ियों पर बैगन और भिड़ी जैसे सब्जियों को फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके चलते काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। बाद में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उपेंद्र कुशवाहा को वहां से निकालकर किला मैदान बक्सर पहुंचाया

Share This Article