बिहार भ्रमण पर उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे सारण, कहा- नीतीश सरकार के नेतृत्व में सरकारी योजना की गांव-गांव होगी समीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज सारण का दौरा किया। इस दौरान वहां के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बिहार भ्रमण पर निकले कुशवाहा ने छपरा सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया व जन जन के नेता नीतीश कुमार के आव्हान पर पूरे बिहार का दौरा कर सरकार की योजनाओं और कार्यों कि समीक्षा की जानी है और लोगो से सरकार के प्रति राय भी जाननी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है। उनसे मिलकर उनके प्रति सहानुभूति भी जरूरी है, इस लिए भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी है। इसमें कही से दो राय नहीं है। राज्य सरकार केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर संपर्क बनाए हुए है।

Share This Article