CM नीतीश का ‘सियासी बजट’ बिगाड़ने निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, गांधी आश्रम से शुरू होगी विरासत बचाओ नमन यात्रा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सरकार मंगलवार यानी आज सदन में अपना बजट पेश करेगी। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘सियासी बजट’ बिगाड़ने के लिए ‘विरासत बचाओ, नमन यात्रा’ शुरू करेंगे। यह यात्रा चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से होगी।

नवनिर्वाचित पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ, नमन यात्रा के लिए चंपारण के बगहा पहुंच चुके हैं। यहां से वे दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से भितिहरवा गांधी आश्रम में पहुंचेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की सभी तैयारियां कर ली हैं।

Share This Article