पैसे लिए जाने को लेकर छात्रों का हंगामा, स्कूल मैनेजमेंट व प्रिंसिपल के खिलाफ की नारेबाजी

Sanjeev Shrivastava


चंदन गोयल, नरकटियागंज
नरकटियागंज: स्थानीय नरकटियागंज +2 उच्च विद्यालय में इंटर के डमी कार्ड में पैसे लिए जाने को लेकर सोमवार को छात्रों ने सड़क जाम कर स्कूल ब्यवस्था और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि इंटर के पंजीयन व डमी कार्ड का वितरण किया जा रहा था और डमी कार्ड के एवज में छात्रों से 40 रुपये की मांग की जा रही थी। पैसे लेने के कारण छात्रों द्वारा पूछे जाने पर दबंग शिक्षिका गालीगलौज व मारने पर उतारू हो हो गयी।

बच्चों की शिकायत पर डमी कार्ड वितरण करती शिक्षिका ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अपना आपा खो दी तथा कैमरे को छिनकर कुछ भी बोलने से मना कर दी। पत्रकार के कैमरा छीने जाने पर आक्रोशित बच्चो ने विद्यालय प्रांगण में प्रिंसिपल और शिक्षिका का भी घेराव कर जमकर नारेबाजी की। मामले में प्रिंसिपल से पूछे जाने पर उन्होंने पैसे लेने की बात स्वीकारी व कहा कि शिक्षिका पत्रकार को नहीं पहचान पाई।

Share This Article