मुंगेर के सरकारी आईटीआई कॉलेज में छात्रों का हंगामा, अवैध वसूली के बाद भी कॉलेज ने किया बच्चों को फेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के नंदलालपुर स्थित सरकारी आईटीआई कॉलेज में आज प्रथम वर्ष के छात्रों ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया जब उन्होंन अपना रिजल्ट नेट पर देखा। जिसके बाद छात्रों का हुजूम कॉलेज कैंपस पहुंचा और जमकर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।  स्थिति को संभालने के लिए तत्काल मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दलबल के साथ मोर्चा संभालना पड़ा। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की कॉलेज के द्वारा एक तो परीक्षा में अच्छे नंबर देने के नाम पर अवैध वसूली की गई और तो और पैसे लेने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया। कोई पास भी हुआ तो 1 नंबर से ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय  होता नजर आ रह है।

दअसल छात्रों के  दो पेपर की परीक्षा विद्यालय में ही ली गई। जिसमें इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, और प्रैक्टिकल शामिल है और उसी के आधार पर अन्य दो पेपरों का कॉमन मार्किंग डीजीटी को करना था। लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए लगभग 90 प्रतिशत छात्रों को या तो पास मार्क दिया गया तो या तो फेल कर दिया गया। वहीं इस मामले में जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उसने बताया कि छात्रों के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है किसी ने कोई अवैध उगाही नहीं की। छात्रों ने जितना लिखा उसी के अनुसार मार्किंग किया गया है। साथ ही बताया के वेबसाइट में गड़बड़ी की वजह से कुछ छात्र जो पास भी किए उसका एडमिट कार्ड जारी हुआ है। उसमें सुधार करवाया जा रहा है।

मंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article