अररिया के मदरसा में गलत ढंग से शिक्षक बहाली को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने मदरसा के कार्यालय में जड़ा ताला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र मदरसा रहमानिया दिघली में गलत तरीके से शिक्षकों की बहाली का आरोप लगारकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने सचिव, अध्यक्ष और हेड मौलवी पर गलत तरीके से शिक्षकों की बहाली का आरोप लगाया । साथ ही ग्रामीणों ने एमडीएम संचालन और शिक्षक नियोजन में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। मदरसा रहमानिया दिघली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता हाजी यासीन ने की। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मदरसा के सचिव नौशाद आलम, इदरीस, और हेड मौलवी मोहम्मद अजीम पर गलत तरीके से शिक्षकों की बहाली करने का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में परिवारवाद कायम हैं। मदरसा में सचिव के भाई, चचेरे भाई, बेटा, दामाद ने कब्जा कर रखा हैं। बैठक में जमीनदाता मेहर अली, नामिर उद्दीन, सहादत अली ने बताया की मदरसा की जमीन उनके खानदान द्वारा दिया गया हैं। इस के बावजूद मदरसा के दूसरे लोग कमेटी बना लिया हैं। बैठक में ग्रामीणों ने अवैध बहाली को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं। वहीं बैठक में सचिव, अध्यक्ष, और हेड मौलवी के अनुपस्थित रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मदरसा के कार्यालय में मुखिया की उपस्थिति में ताला जड़ दिया।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article