NEWSPR डेस्क। सोमवार को यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ। इस रिजल्ट में मुंगेर की बेटी डॉक्टर अंशु प्रिया के साथ साथ आयुष और राज विक्रम ने भी परचम लहराया। सबसे बड़ी बात शिक्षक पिता की डॉक्टर बेटी अंशु प्रिया ने सोलहवां स्थान प्राप्त किया है। मुंगेर के पूरब सराय इलाके के गायत्री नगर के रहने वाले शिक्षक सरकारी टीचर शैलेंद्र कुमार शैलेंद्र को जैसे ही इसकी जानकारी मिली पूरे परिवार में खुशियां मनाई जाने लगी। खबर सुनते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। हालांकि वर्तमान में अंशु प्रिया आज दिल्ली के एआईआईएमएस में आज डॉक्टर है।
अंशु प्रिया के पिता शैलेंद्र कुमार शैलेंद्र, दादा और स्वर्गीय दादी सरकारी शिक्षक हैं। वर्तमान में इनके पिता संदलपुर कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। माँ इंदु कुमारी एमए इतिहास हाउस वाइफ है। शिक्षक परिवार में जन्मी डॉ अंशु प्रिया की आरंभिक पढ़ाई मुंगेर के नेटरोडेम से हुई। 2013 में एमबीबीएस निकलने के बाद वर्ष 2018 में पटना एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली एम्स में कार्य कर रही है।
परिवार अंशु प्रिया के सफलता पर खुश है। सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत पिता शैलेंद्र कुमार शैलेंद्र कहा कि मुझे दो संतान है। बड़ी बेटी अंशु प्रिया एवं बेटा प्रांशु राज। आज मेरी बेटी ने पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रौशन किया है। हम लोगों को अपनी बेटी पर गर्व है। इनके दादा उपेंद्र यादव बताते बताते है की बचपन से उसकी पोती पढ़ने में काफी अव्वल थी स्कूल में हमेशा टॉप आती थी । आज डॉक्टर तो थी ही आज वह यूपीएससी निकाल ली जिससे उन्हें काफी खुशी है । मां इंदु देवी कहती है आज उसकी बेटी ने वो काम कर दिया जिससे उनका सर गर्व से काफी ऊंचा हो गया । आज अपनी बेटी पे उन्हें नाज है । की डॉक्टर बन के भी लोगों की सेवा कर रही थी तो अब कलक्टर बन भी समाज की सेवा करेगी ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट