औरंगाबाद की शुभ्रा ने UPSC में पाया 197th रैंक, जानिए उनकी सफलता की कहानी, IIT से लेकर यहां तक का सफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद की शुभ्रा ने यूपीएसी की परीक्षा में 197th रैंक लाकर न सिर्फ अपने माँ- बाप का बल्कि औरंगाबाद का नाम पूरे देश मे रौशन कर दिया। शुभ्रा के पिता एक किसान हैं। वहीं उनकी माँ एक गृहणी हैं। बावजूद अपनी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने में उन्होनें कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं शुभ्रा ने भी इनका मान रखा है और पहली बार नहीं शुभ्रा ने दूसरी बार भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर यह साबित कर दिखाया है कि कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति यदि दृढ़ हो तो संसाधनों की कमी सफलता की राह में कभी बाधक नहीं बनती है।

5 बहनों में दूसरे स्थान की बहन शुभ्रा ने इसके पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था और फिलहाल जयपुर में इंडियन पोस्ट्स एंड टेलीकॉम फिनांस सर्विस में बतौर अधिकारी पदस्थापित है। शुभ्रा ने पहली बार में आईआईटी की परीक्षा भी पास की थी। मगर अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर सकी।

उसने पॉलिटिकल साइंस को आगे की पढ़ाई का विषय चुनते हुए उसमें एमए और फिर पीएचडी भी की। इसी बीच यूपीएससी में चयनित हो गयी। मगर उसकी इच्छा विदेश सेवा में जाने की थी। जिसे उसने आखिरकार हासिल कर ही लिया। उसकी इस उपलब्धि से उसका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा औरंगाबाद खुश है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article