NEWSPR डेस्क। कैमूर की साक्षी ने यूपीएससी में अपना परचम लहरा कर अपना ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है। साक्षी के यूपीएससी परीक्षा पास करते ही बधाई देने वालों का ताता लग गया। बता दें कि कैमूर के मोहनिया की साक्षी ने 330वा रैंक हासिल किया है।
साक्षी के पिता उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूपीएससी का जब से रिजल्ट आया है उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आम आदमी से लेकर मीडिया के लोगों का साक्षी के घर आना-जाना लगा हुआ है। दुसरे ही प्रयास में मिली इस कामयाबी से साक्षी से परिवार के लोग काफी खुश हैं। बता दें कि साक्षी ने सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल डीएवी स्कूल रतवार मोहनिया से 2011 में पास की इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के लिए बनारस चली गई और वहां सनबीम में दाखिला लिया।
फिर स्नातक करने के लिए रामस्वरूप महाविद्यालय लखनऊ चली गई और स्नातक करने के बाद फिर पीछे मुड़कर साक्षी अपने गांव मोहनिया नहीं आई। वह लखनऊ से सीधे दिल्ली चली गई। वही से उनके अंदर यूपीएससी का जो जुनून सवार हुआ तो आखिरकार यूपीएससी की परीक्षा पास भी कर ली। साक्षी के इस कामयाबी से परिजनों में जहा खुशी का माहौल वही क्षेत्र के समाजसेवी बधाई देने के लिए साक्षी के घर पहुंच रहे हैं। साक्षी ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है उसने कहा कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट