बिहार के अंकित सिन्हा ने UPSC में पाई सफलता, NIT से इंजीनियरिंग करने के बाद की तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद की एक आंगनबाड़ी सेविका के बेटे अंकित ने यूपीएससी परीक्षा में अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। अंकित के पिता विपिन बिहारी सिन्हा एक फर्नीचर व्यवसायी हैं। जबकि मां मीना देवी एक आंगनबाड़ी सेविका हैं। बड़ी ही परिश्रम कर दोनों ने अपने बेटे को पढ़ाया है। हालांकि अंकित ने भी उनका मान रखा है और 472 वां रैंक हासिल कर उसने न सिर्फ अपने माँ- बाप को बल्कि पूरे औरंगाबाद को गौरवान्वित होने का मौका उपलब्ध कराया है।

स्थानीय डीएवी स्कूल से उसने 2010 में हाइस्कूल की परीक्षा पास की और  2012 में एस सिन्हा कॉलेज से उसने आईएससी किया और फिर एनआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद अंकित ने नौकरी ज्वाइन कर ली।मगर उसका मन कुछ अलग करने के लिये हर समय बेचैन रहता था सो उसने नौकरी छोड़ दी और जी जान से जुट गया यूपीएससी की तैयारी में।आखिरकार उसने सफलता हासिल कर ही ली।

अंकित बताते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमे सिर्फ प्रतिभा की ही जांच नहीं होती है बल्कि कम्युनिटी सर्विस से जुड़े हर पहलुओं के बारे में भी जानकारी रखनी होती है।हालांकि समय थोड़ा लंबा जरूर लगता है मगर निरंतर प्रयास से अंततः सफलता मिल ही जाती है।उसने यूपीएससी की तैयारी करने वालों को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी हार नहीं मानें, कोशिश करते रहें,नतीजा जरूर हासिल होगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article