ALERT- कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, शादी समारोह में रातभर बार बालाओं का डांस होता रहा, आधा दर्जन से अधिक डांसर झूमते रहे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से हैं एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा राज्य और देश तबाह है लोगों को अपनी जान बचाने की फिक्र है.

लेकिन रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडिया गांव में एक शादी समारोह में रातभर बार बालाओं का डांस हुआ लगभग आधे दर्जन से अधिक डांसर रात भर भोजपुरी के गीतों पर नाचती झुमकी रही और ग्रामीण बाराती के साथ रात भर नाच का आनंद लेते रहे इस दौरान किसी को करोना का खतरा कहीं भी नहीं दिख रहा है न कोई दर्शक और नहीं डांसर के आसपास कोरोना दिखाई दे रहा है सभी लोग बिंदास होकर डांस का आनंद ले रहे हैं यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी नहीं है।

ऐसे में जब सरकार ने शादियों को बेहद साधारण तरीके से निपटाने के निर्देश दिए हैं ऐसे में रात भर बार बालाओं का डांस कहीं खतरनाक ना हो जाए आप भी देखिए किस प्रकार बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं।

Share This Article