फोटो और वीडियो वायरल करने का देता था धमकी, महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद दाउदनगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रभात रंजन उर्फ अर्जुन पटेल है, जो झारखंड के पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला है। युवक की दुकान दाउदनगर के गया रोड में है। पुलिस ने दुकान से ही उसे गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह एक महिला को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। यही नहीं, उसने 80 हजार रुपये भी वसूले हैं।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसका मोबाइल खराब हो गया था, जिसे बनवाने के लिए युवक को दिया था। इसी दौरान युवक ने मुझसे ईमेल और पासवर्ड पूछ लिया। उसने मेरे मोबाइल को हैक कर लिया और एडिट करके मेरा आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से मेरे रिश्तेदारों को भेजने लगा और मुझे ब्लैक मेल करने लगा। जिसकी जानकारी मैंने थाने को दी। प्राथमिकी में महिला ने लिखा है कि आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने पहले 80 हजार रुपए मुझसे ले लिया।

पीड़िता महिला का कहना है कि 12 नवंबर की शाम में युवक ने मेरे घर पर पहुंचकर दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में जब दाउदनगर थाना अध्यक्ष गुफरान अली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला द्वारा युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें युवक पर आपत्तिजनक फोटो रिश्तेदारों के पास भेजने और ब्लैकमेल कर धमकी देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि युवक पहले महिला के घर में किराए पर रहता था। लॉकडाउन के दौरान 2020 में पीड़िता के पति से 40 हजार रुपये उधार में लिए थे। महिला ने जब पैसे की मांग की तो अप्रैल 2022 में वह महिला का मकान छोड़ दूसरे मकान में चला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article