अब राशन दुकानों से मिल सकेगा उसना चावल, करोड़ो कि लागत से बने उसना चावल निर्माण करने वाले राइस मिल, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला में हवेली खड़गपुर के राजगंज में 06 व्यवसायियों के सहयोग से जिला में 12 करोड़ की लागत से पहला उसना चावल का मिल तैयार हो गया. जिसका उद्घाटन मंगलवार को डीएम नवीन कुमार ने किया। क्षेत्र में उसना चावल का मिल खुल जाने से आस पास के किसानों में भी इस बात की खुशी थी कि अब उसना चावल तैयार करने के लिए उन लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक साल के अंदर उसना चावल का मिल तैयार करने पर डीएम ने सभी छह व्यवसायी संतोष साह, राजेश कुमार, रंजीत साह, राजेश गुप्ता, सन्नी कुमार और मोहन कुमार को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

डीएम ने मौके पर कहा कि अब तक जिले में एक भी उसना चावल का मिल नहीं रहने के कारण राशन दुकानों से जिलेवासियों को अरवा चावल मिल पाता था। अधिकांश लोग राशन दुकान से अरवा चावल मिलने पर शिकायत करते थे। उन्होंने कई व्यवसायियों से उसना चावल का मिल स्थापित करने का अनुरोध किया था। जिसमें खड़गपुर के 6 व्यवसायियों ने एक साल में मिल तैयार कर लिया। अब लोगों की अरवा चावल मिलने की शिकायत दूर होगी।

जिले में 120 टन प्रति दिन उसना चावल तैयार करने वाले राइस मिल में तैयार चावल को पैक्स द्वारा गोदाम में भेजा जाएगा। गोदाम से वही उसना चावल डीलरों को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैक्स द्वारा धान खरीद के बदले अब शत प्रतिशत उसना चावल ही लिया जाएगा। जिसे डीलर लोगों के बीच वितरित करेंगे। पांच बीघा में फैले इस राइस मिल में आस पास के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। उद्घाटन के अवसर पर डीडीसी संजय कुमार, ओएसडी विवेक सुगंध आदि मौजूद थे।

वहीं राइस मिल के पार्टनर्स ने बताया कि उन लोगों का लक्ष्य है कि सहकारिता विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में दिए गए 29 हजार मिट्रिक टन धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप जून माह तक शत प्रतिशत उसना चावल को तैयार कर दिया जाए। इसके बाद प्राइवेट किसानों के धान का उसना चावल तैयार किया जाएगा।

Share This Article