नालंदा: उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए 160 लीटर शराब किया नष्ट, शराब बनाने वाले यंत्र को भी किया जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में गुरुवार को चिकसौरा इलाके के खोखना गांव में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें 160 लीटर को नष्ट किया गया। इसके साथ ही शराब बनाने वाले यंत्र को भी जब्त किया गया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के खोखना गांव में चुलाई शराब का धंधा फल-फूल रहा है।

गौरतलब है कि आने वाले समय में हिलसा प्रखंड में भी पंचायत चुनाव होना है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर चुलाई शराब की मांग बढ़ जाती है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 160 को बरामद किया गया। शराब माफियाओं ने खेतों में छुपा कर शराब बनाने वाले उपकरण को रखा था। फिलहाल इसमें शराब माफियाओं को चिन्हित किया गया है और आगे की अधिकतर कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं द्वारा चुलाई शराब का गोरखधंधा तेजी से किया जा रहा। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article