मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने लाखों का शराब किया जब्त, चुनाव के जश्न में खपाने के लिए मंगवाई गई शराब, कारोबारी फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में चुनाव के जश्न में खपाने के लिए मंगवाई गई शराब की एक बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने जप्त की है। अहियापुर के छितभगवतीपुर में कारोबारी शराब की खेप को अनलोडिंग करवा रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मार दिया। टीम के आते ही शराब कारोबारी भागने लगे। टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वो भाग निकले। टीम फिलहाल कारोबारियों को चिह्नित करने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक शराब की खेप पहले मुशहरी इलाके में मंगवाई गई थी। वहां कुछ शराब को कारोबारियों द्वारा अनलोड किया गया फिर शराब की खेप अहियापुर इलाके में लाई गई। वहां छितभगवतीपुर इलाके में स्थित एक झोपड़ी में शराब को अनलोड किया जाने लगा। इसकी भनक उत्पाद की टीम को लग गई। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख आंकी गई है।

उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। शराब कोरबारी टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गए। जब्त शराब की गिनती की गई है। गिनती में शराब के करीब 115 कार्टून मिले हैं। कारोबारी ने इससे पहले मुशहरी इलाके में शराब अनलोड किया था।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article