कोरोना महामारी के बीच यहां निकली भारी पदों के लिए वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन

PR Desk
By PR Desk

कोरोना महामारी के बीच लगातार लोगों की नौकरियां जा रही हैं और इस बीच एक बार फिर से सरकारी नौकरी का बड़ा ऐलान हुआ है। आपको बता दें कि सरकार नौकरी अब आप भी पा सकते हैं और यहां पर जो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकला है। उसकी प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होने जा रही है तो आप भी फॉर्म भरें और अपनी किस्मत जरूर आजमाएं।

दरअसल राजस्थान में नौकरी तलाश कर रहे 12वीं पास उम्मीदवारों को लिए एक बड़ी खबर है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए 26 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के तहत स्टेनोग्राफर पदों की कुल संख्या 1211 है। इस सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार स्टोनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन उम्मीदवारों के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) से कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए, या फिर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय रहा हो।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क देना होगा।

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2020 से शुरू होगा।

Share This Article