बिहार में टीकाकरण पर जोर, अब 24 घंटे लगेगा टीका

Patna Desk

बिहार में कोरोना महामारी से बचाव के लिये अब 24 घंटे लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य के हर जिले में अब सातों दिन और 24 घंटे टीकाकरण की व्यवस्था होगी। ऐसे में अब राज्य की जनता को तय करना है कि उन्हें टीका कब लेना है।

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी टिका केंद्रों पर टीकाकरण के लिये शिफ्ट में टीकाकर्मी मौजूद रहेंगे। 24 घंटे में किसी भी समय सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।

पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस बात की जानकारी दी उन्होंने बताया कि पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक का और स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग इन दोनों जगहों को 24 घंटे वैक्सीन देने के लिए सेंटर के रूप में तैयार किया गया है जहां पर 3 शिफ्ट में लोगों को वैक्सीन दी जाएगी l

पटना की दोनों केंद्रों पर आठ जून से टीका लगने लगेगा। पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को दोनों सेंटरों का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आठ जून से इन दोनों जगहों पर टीकाकरण की 24×7 व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिये तीन पालियों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम रहेगी और लोगों को टिका लगाया जायेगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य के अन्य सभी 37 जिलों के सदर अस्पतालों में 24 घंटे टीकाकरण होगा। जिलों में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे टीकाकरण का स्थल इसलिए नहीं बनाया गया है कि वहां पर महिला कर्मी और एएनएम की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। सभी सदर अस्पताल के अधीक्षक को तीन शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में टीकाकर्मियों को बहाल करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान लोगों की सुविधा का ख्याल भी रखने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है।

जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह द्वारा 24×7 संचालित दो टीकाकरण केंद्र बनाने के लिए चयनित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल अशोक पाटलिपुत्र की तैयारियों की समीक्षा कर इसे 8 जून 2021 यानि आज से शुरू करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही टीपीएस कॉलेज और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया।

24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोका में मंगलवार सुबह से ही 24×7 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. पाटलिपुत्र अशोका में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगा दी गई है. जहां रजिस्ट्रेशन के साथ टीका दिया जाएगा. बता दें कि रजिस्ट्रेशन केंद्र अलग और वैक्सीनेशन केंद्र अलग बनाया गया है. टीका लेने आने वाले लोगों के लिए वेटिंग हॉल की भी व्यवस्था की गयी है

जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

‘सरकार के आदेश पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल से यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सीन दोनों टीका दिया जाएगा. इसके लिए टीका भी उपलब्ध करा दिया गया है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराए हुए लोगों को टीका दिया जाएगा. साथ ही शाम 5 बजे सुबह 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही करके टीका दिया जाएगा. पर होगा.’

TAGGED:
Share This Article