NEWSPR डेस्क। बिहार में वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू होने के साथ ही टीका के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। मधुबनी के प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को दर्ज़नों बुज़ुर्ग ,महिलाएं एवं युवा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेने पहुंचे। इस भीड़ में ज़्याद लोग ऐसे मिले जो आज पहली बार सुई लेने पहुंचे थे। बहुत कम ही ऐसे लोग मिले जो सेकंड डोज लेने आए थे।
मौके पर मौजूद निवर्तमान मुखिया रामाशंकर शाह ने बताया कि वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी, एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसकी वजह से आज के कैम्प में अधिक लोग आए हैं। लेकिन हैरत की बात यह रही कि बहुत सी महिलाएं और पुरुष ऐसे मिले जिन्हें यह मालूम ही नहीं था कि सुई लेना क्यों जरूरी है।
बता दें कि आज से बिहार में वैक्सीन का महाअभियान शुरू हो गया है। कोरोना के दूसरे तीसरे लहर पर जीत पाने के लिए बिहार सरकार द्वारा वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए बिहार के 20 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों पर आज टीका लगाया जा रहा। दो टीकों के संग खिले त्योहार के रंग इस अभियान का स्लोगन है।
सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट