गर्भाशय के कैंसर से बचाव का टीकाकरण आज से हुआ प्रारंभ,जिलाधिकारी ने जेएलएनएमसीएच में एचपीसी वैक्सीन का किया शुभारंभ

Patna Desk

भागलपुर मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रों को गर्भाशय के मुंह यानी सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए निशुल्क एचपीवी टीका पड़ेगा, जिसको लेकर आज se इस अभियान के पहले चरण में 9 से 14 वर्ष तक कि छात्रों का टीकाकरण होगा, जिला के सदर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टिका दिया जाएगा.

इस अभियान की शुरुआत आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा किया गया अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया वहीं जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि 450 डोज टीका की आपूर्ति की गई है जिला स्वास्थ्य समिति ने इससे संबंधित सूची भी जारी कर दी है गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी के अलावे अस्पताल अधीक्षक कार्यक्रम पदाधिकारी दर्जनों डॉक्टर और एएनएम उपस्थित थे।

Share This Article