NEWSPR डेस्क। कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को प्रति लोगो के बीच जगरूकता उत्पन्न करने और बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ ईनाम पाओ अभियान के तहत भोजपुर जिला के चरपोखरी सीएचसी कैम्पस में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें लकी ड्रा में चयनित 11 लोगों को पुरस्कृत किया गया।जंहा दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और एक को बंफर पुरष्कार दिया गया।पुरस्कार पाकर लोग खुश नज़र आये।इस दौरान सीएचसी प्राभारी अग्निवेश प्रसाद ने कहा कि निर्धारित तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लेने वालों को लॉटरी के माध्यम से पात्रता को पूरा करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।वही कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक रूपेश रंजन तिवारी ने समय पर दूसरा डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से प्रतिरक्षित नहीं हो सकते। इस लिए सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए दूसरा डोज आवश्य ले।
इसके अलावे दूसरे लोगों को भी टीका के लिए करें प्रेरित करे।जानकारी के अनुसार यह पुरष्कार सप्ताह के 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।जिसमे प्रत्येक प्रखंड में 10 सांत्वना पुरस्कार तथा एक बंपंर पुरस्कार की योजना है।यानी एक प्रखंड से कुल 55 लोग चयनित होंगे। चयनित लोगों को दिए जाने वाले पुरस्कार में सांत्वना पुरस्कार में 2 लीटर के फ्लास्क, बंपर पुरस्कार में मिक्सर ग्राइंडर सहित इसी मुल्य के अन्य उपहार लोगों को दिए जाएंगे।जबकि इसके अलावा महीने में तीन और ग्रैंड पुरस्कार की भी योजना है।इस मौके पर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चरपोखरी प्रशांत कुमार,डॉ राजीव रंजन,एफपिसी-हर्षिता मेहता,आईसीटी-शशिभूषण कुमार,सीवीसी-अंजली कुमारी,बीसीएम-सजंय कुमार, चयनित रंजीत साह,शर्मिला देवी,अमित केशरी सहित अन्य उपस्थित थे ।