वैशाली: मालपुर के आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में स्थानीय लोगों को कब्जा, बच्चों को स्कूल आने में परेशानी, मवेशियों को बांध देते लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा होने के कारण केंद्र में पढ़ने आने वाले छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बथान रखने एवं मवेशी बंधे रहने के कारण केंद्र में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को हमेशा डर बना रहता है।

इसके लिए केंद्र के सेविका ने कई बार प्रयास किया लेकिन परिसर को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। जिससे किसी भी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। जानकारी के मुताबिक पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 6 में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में स्थानीय अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोग केंद्र परिसर में बथान, शौचालय की टंकी आदि का निर्माण कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिससे केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चों को हमेशा मवेशियों से डर बना रहता है। वही केंद्र परिसर में गोबर आदि के कारण गंदगी फैली रहती है। इस संबंध में केंद्र के सेविका से बात करने पर बताई की केंद्र परिसर से बथान हटाने के लिए कई बार स्थानीय लोगो को कहा गया परंतु लोगो द्वारा जबरन केंद्र के परिसर को अतिक्रमित कर बथान बना रखे है।

केंद्र में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को जबतक केंद्र संचालित होता है तबतक पशुओं से भय बना रहता है। इस संबंध में पातेपुर सीडीपीओ रेणु कुमारी ने बताया कि लोगो द्वारा केंद्र परिसर को अतिक्रमण किया गया है। इसमें विभागीय स्तर से हमलोग कुछ नही कर सकते है। एक तो हमलोग महिला है दूसरी ओर परिसर खाली कराने के लिए हमलोगों के पास कोई विकल्प नही है।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article