NEWSPR डेस्क। वैशाली के मझौली पंचायत में बाढ़ राहत के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे। वहीं मझौली पंचायत के विभिन्न वार्डों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की जानकारी भावी उम्मीदवारों द्वारा दी जा रही है।
जानकारी मिलते ही लोगों ने अपने-अपने आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक का अकाउंट लेकर फोटोकॉपी कराने के लिए दुकान पर लोगों की भिड़ लगने लगी है। वैशाली अंचला अधिकारी गौरव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पंचायत के वार्ड को बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। यह गलत अफवाह फैलाया गया है अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लोगों को सजग रहने की जरूरत है। अभी तक प्रखंड क्षेत्र के किसी भी पंचायत के किसी भी वार्ड को बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। वहीं स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल द्वारा प्रभारी मंत्री से बाढ़ ग्रस्त घोषित करने का मांग किया गया है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम खा ने बताया कि अभी किसी प्रकार का बाढ से संबंधित घोषना का आदेश नही आया है ,मझौली पंचायत बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हो चुका है जिसके लिए पंचायत के लोगो से आवेदन लिया जा रहा है आवेदन आने के बाद हम जिला से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन के साथ मिलेगें और लोगो को मुआवजा मिलें इसके लिऐ आवाज उठाऐंगे।
वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट