खतरे के निशान के पास गंडक का जलस्तर : नेपाल से पानी छोड़े जाने और लगातार हो रही बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब तो हाल यह हो गया है कि पानी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है जल्द ही हाजीपुर और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
नेपाल से पानी छोड़े जाने और बारिश बनी समस्या : नेपाल से पानी छोड़े जाने के अलावा बारिश अलग हीं परेशानी बढ़ाये हुए हैं, शहर में वैसे ही जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई, जगह जगह पानी भरा हुआ है लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है ऐसे में अगर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई तो हाजीपुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।