NEWSPR डेस्क। वैशाली पातेपुर प्रखंड में महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारियों ने आज कार्यालय परिसर पहुंच कर हंगामा किया। बता दें कि जनप्रतिनिधियों के बिना संज्ञान में आंगनबाड़ी में दिए पोषाहार राशि वितरण करने को लेकर प्रखंड के अजीजपुर चांदे पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने पातेपुर सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी सेविका से अवैध वसूली की जा रही है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पातेपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में अजीजपुर चांदे पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने सीडीपीओ के सामने जमकर हंगामा किया। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका से पोषाहार राशि के विमुक्ति के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है। जिसका मोबाइल पर हुए बात का ऑडिओ रिकॉर्डिंग भी है।
जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि सीडीपीओ के मिलीभगत से सेविका एवं सहायिका द्वारा पोषाहार राशि का बंदरबांट किया जाता है। सेविका से पूछने पर सेविका द्वारा साफ तौर पर कहा जाता है कि हमलोग सभी सेविका मिलकर प्रत्येक महिला तीन हजार रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से कार्यालय में पदाधिकारी को देकर मैनेज कर लेते है। हमलोगों को किसी से कोई डर नही है।
हंगामा कर रहे उप मुखिया पति मैनेजर सहनी ने बताया कि क्षेत्र में एक तरफ लाखो रुपये खर्च कर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया है। भवन रहने के बावजूद सीडीपीओ के मिलीभगत से सेविका द्वारा अपने निजी घर पर केंद्र का संचालन करा कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए किराया के रूप में राशि का भुगतान किया जाता है।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट