एक ओर शराब को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक, दूसरी ओर वैशाली में शराब के नशे में पकड़े गये अधिकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में महनार के आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह गिरफ्तार किये गये हैं। वो शराब के नशे में पकड़े गये। सहदेई के गांधी उच्च विद्यालय में चल रहे ईवीएम सिलिंग के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई। सहदेई ओपीध्यक्ष सुनिता कुमारी ने एसडीओ सुमित कुमार के आदेश पर गिरफ्तार किया है। ब्रेथएनलाईजर से हुई जांच में अरुण कुमार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। अरुण कुमार को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले में आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने सोमवार को दावा किया था कि जब से हमलोग शराबबंदी लागू किये हैं, तब से अपराध में भी कमी आई है। सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटना के काफी मामले सामने आते थे। अभी देशभर का रोड एक्सिडेंट का फिगर देख लीजिये, इसमें अभी बिहार की क्या स्थिति है पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमलोग देखेंगे कि आखिर कौन लोग शराबबंदी कानून की अवहेलना के आरोप में पकड़े गये हैं। पहले शराब के धंधे से जुड़े लोग आजकल कौन काम कर रहे हैं। इस पर भी नजर रखने की जरूरत है। वहीं शराबबंदी को लेकर लोगों को फिर से जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने शराब को लेकर मुख्यमंत्री से 15 सवाल किये हैं।

Share This Article