वैशाली: नाबालिग की हत्या मामले में जांच के लिए पहुंचे आईजी ,मामले की होगी पूरी जांच

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। महनार के करनौती गांव के उमाशंकर ठाकुर जी की बेटी सुप्रिया जो कन्या कमला विद्यालय में दशम वर्ग की छात्रा थी, 14 सितंबर को अपने घर से कोचिंग के लिए पटोरी निकली थी पर छात्रा का एक दिन बाद क्षत विक्षत शव एकांत चौर में मिला। 14 वर्षीय नाबालिग के कोचिंग संचालक पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों से मुलाकात करेगी राजद महिला सेल टीम: वैशाली जिले के महनार थाने के करनौती गांव में कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी का मामला अब आईजी गणेश कुमार तक पहुंच गया है। आईजी शनिवार को करनौती पहुंचे। उन्होंने इस मामले में घटनास्थल से लेकर पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की। दूसरी ओर राजद की एक टीम भी आज परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि राजद के महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम परिजनों से मिलेगी।

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा था पत्र: बता दें कि इससे पहले लोजपा नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। पत्र में चिराग ने कहा है कि घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।

Share This Article