NEWSPR डेस्क। वैशाली में एक महिला प्रोफेसर को शराब पार्टी का विरोध करना भारी पड़ रहा है। उन्हें अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। बदमाशों ने उनके दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की है। इसको लेकर लालगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया।
दरअसल सरिता नाथ अवध बिहारी सिंह इंटर महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वो पकड़ी की रहनेवाली हैं। वहीं उनका मार्केट भी है। वो जब मार्केट घुमने गई तो वहां पर मुखिया प्रत्याशी दिनेश महतो, उनके दो पुत्र अमित कुमार, मनिष कुमार और उनके एक साथी अभय पटेल शराब की पार्टी कर रहे थे। साथ ही वोट पाने के लिये पैसे और शराब का वितरण कर रहे थे। महिला प्रोफेसर ने इसका विरोध किया। साथ ही उस दुकान को खाली करवाकर ताला मार दिया। उस दिन वे लोग चले गये, पर चुनाव जीतने के बाद महिला प्रोफेसर के साथ दबंगई कर रहे हैं।
मुखिया पद का चुनाव जीतने के बाद दिनेश महतो अपने साथियों के साथ मिलकर उनके मार्केट स्थित दुकान में लूट की है। ताला तोड़कर दुकान में घुसे और वहां रखे फर्नीचर लूट लिये और कुछ क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है। महिला प्रोफेसर के बेटे ने लालगंज थाना ने FIR करवा दी है। आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्हे अपने मां की हत्या का डर सता रहा है। बता दें कि मां ग्राम पकड़ी मधुसुदन पकड़ी दरबार में अकेली रहती है। नवनिर्मित मुखिया दिनेश महतो बदले की भावना से मिरी हत्या करवा सकते हैं। जान माल की रक्षा और कानूनी कार्रवई करने की मांग की गई है।